
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आर्य नगर ज्वालापुर निवासी विनोद अरोड़ा के आकस्मिक निधन पर परिजनों द्वारा नेत्रदान कराया गया। इस बात की जानकारी नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि राज्यपाल द्वारा रक्तदान के लिए सम्मानित दवा व्यवसायी व वॉलिंटियर ब्लड डोनर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा व राजेश अरोड़ा के 40 वर्षीय भ्राता विनोद अरोड़ा का गत बृहस्पतिवार हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।
असहनीय दुख की घड़ी में पूरा परिवार विचलित हो गया था। ब्लड वालंटियर मनीष लखानी, तुषार गाबा, सुमित बंसल, चीकू कालड़ा, शेखर सतीजा, अनिल झाम, विक्रम गुलाटी ,विशाल अरोड़ा ,विशाल तनेजा ने तुरंत जाकर परिवार को ढांढस बंधाया। दुख की घड़ी में अनिल अरोड़ा ने अपना गम भुलाकर तुरंत ही मृतक भाई के नेत्रदान का निर्णय लेकर ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम को सूचित किया। टीम ने तत्काल उनके निवास पर पहुंचकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। श्री नारंग के अनुसार रामशरण चावला के निधन के बाद श्री अरोड़ा के निधन से नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश की यह अपूर्णीय क्षति अवश्य है, लेकिन मिशन अविरल चलता रहेगा।