
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हमले में इस्तेमाल धारदार लोहे की फावड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि जवाहर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम बिन्दु थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ने 28 जनवरी 25 को थाना झबरेडा में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि राजकुमार पुत्र नरपत, सुंदर पुत्र नरपत, विशाल उर्फ भूरा पुत्र नरपत, नरपत पुत्र खयाली निवासीगण ग्राम बिन्दु खड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार द्वारा उसके बेटे राहुल, भतीजे शुभम और भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर फरार हो गये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इसी दौरान पुलिस ने आज एक आरोपी को दबोच लिया। जिसकी निशानदेही से हमले में इस्तेमाल लोहे की फावड़ी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पुत्र नरपत निवासी बिन्डू खड़क थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताया हैं। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।