
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कर्मचारियों ने मंगलवार को यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का विरोध करते हुए अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा पुरानी पेंशन ही बहाल करो पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं है। कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां फंूककर अपना विरोध किया।
इस दौरान मनोज कुमार बर्छीवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर यूपीएस को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कर्मचारी संगठन लम्बे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकन सरकार से अनुरोध कर रहे, जिसके सम्बंध में सरकार को प.त्राचार भी किया जा चुका है। लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी कर रही है। सरकार ने अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिसका कर्मचारी विरोध करते है। जिसको किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस दौरान मनोज कुमार बर्छीवाल, विक्रांत, अश्वनी कुमार, राजकुमार, अतर सिंह, दीपक पाल, अशोक कुमार, सुरेश नाकेवाल आदि मौजूद रहे।