पुलिस की दो टीमें सीआईयू के संग मासूम की तलाश में जुटी, एक टीम यूपी रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से अपहरण हुए मासूम का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। मासूम की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमे गठित की गयी है। जिनमें एक टीम शहर में सीआईयू के साथ मिलकर शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रवाना किया गया है। पुलिस का दावा हैं कि मासूम के अपहरण को लेकर पुलिस बेहद सवेंदनशील और गम्भीर है। पुलिस मासूम की तलाश में तत्परता से जुटी है।
बताते चले कि मंगलवार की सुबह हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट एक महिला का एक साल का बच्चा अज्ञात द्वारा अपहरण कर ले गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडिता से घटना की जानकारी ली। मासूम का परिवार बेहद गरीब हैं जिसकारण उसकी मां हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगकर अपना परिवार का गुजारा करती है, परिवार लालजी वाला कोतावली नगर हरिद्वार क्षेत्र का रहने वाला है।
बताया जा रहा हैं कि घटना के दिन भी वह रोजना की तरह नाई घाट पर रोजमर्रा का काम में जुटी थी। इसी दौरान महिला के रोजमर्रा के काम में व्यस्त रहने और अपने एक साल के बच्चे के प्रति लापरवाह होने को देखते हुए अज्ञात उसके बच्चे को ले उड़ा। बच्चे के गायब होने की जानकारी मां को तब लगी जब वह मासूम को छोड़े गये स्थल पर पहुंची तो बच्चा नदारत मिला। जिसके बाद क्षेत्र में बच्चा चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बच्चे की तलाश की गयी, मगर कोई सफलता नहीं मिली।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरांे को खंगाला गया। जिसमें एक व्यक्ति कम्बल ओढ कर मासूम का अपहरण कर ले जाता देखा गया। नाई घाट से अपहरण हुए मासूम की घटना मंे एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध देखी जा रही है। पुलिस दोनों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये अपहरणकर्त्ताओं तक पहुंचने का प्रयास में जुट गयी है। पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर अपर रोड़, ललतारो पुल, रेलवे रोड़ रोड़ीबेल वाला, चंडीघाट चौक, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।
कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र से अपहरण हुए मासूम का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की दो टीमें बच्चे की तलाश में जुटी है। पुलिस की एक टीम शहर में सीआईयू के साथ मिलकर शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भेजी गयी है।