■हत्यारोपी ने 130 रूपये के लिए की थी नितिन की चाकू से गोद कर हत्या
■मृतक और हत्यारोपी दोनों ही नशे के शौकिन, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
■हत्यारोपी पूर्व में कोतवाली गंगनहर से पोक्सों समेत अन्य धाराओं में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की पुलिस ने सोनाली पुल के नीचे मिले नितिन के शव की गत्थी को सुलझाते हुए हत्यारोपी नशेड़ी को कलियर दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने 130 रूपये छिनने से नाराज होकर नितिन की चाकू से गोद कर हत्या करना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। हत्यारोपी पूर्व में कोतवाली गंगनहर से पोक्सों समेत अन्य धाराओं में जेल जा चुका है। मृतक और हत्यारोपी दोनों ही नशे के शौकिन थे। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस घटना का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवार को कोतवाली रूड़की परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रूड़की पुलिस ने सूचना पर 04 मई 24 को सोनाली नदी पुल के नीचे से एक युवक का शव लहुलुहान हालत में बरामद किया था। मृतक की पहचान नितिन उर्फ गुड्डू पुत्र नरेश कुमार निवासी 77 पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी के रूप में हुई थी। हत्या के सम्बंध में मृतक के भाई गौरव पुत्र नरेंद्र निवासी 79 पश्चिम अंबर तालाब, गंगनगर की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया था। युवक की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमे गठित की गयी। पुलिस टीमों को हत्या के खुलासे के सम्बंध में अलग-अलग टास्क दिये गये। पुलिस टीमों ने हत्यारोपी तक पहुंचने के लिए अपने-अपने टास्कों पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने घटना के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। पुलिस टीम को एक शख्स संदिग्ध नजर आया। जिसकी पहचान के प्रयास किये गये।
कप्तान ने बताया कि संदिग्ध की पहचान साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इस्लामनगर रुड़की के तौर पर हुई। पुलिस टीम ने संदिग्ध की तलाश शुरू की तो वह फरार मिले। पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश में जुट गयी और उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन संदिग्ध पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। पुलिस ने संदिग्ध तक पहुंचने के लिए मुखबिर की भी मदद ली गयी। पुलिस टीमे संदिग्ध की तलाश मेें जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर संदिग्ध को बीती रात कलियर दरगाह क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध साजिद ने नितिन की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल करते हुए खुलासा किया कि नितिन और वह नशा करते थे। नितिन ने उससे मारपीट कर 130 रूपये छीन कर ले गया था।
एसएसपी ने बताया कि इसी बात से गुस्साएं साजिद उसकी तलाश में था। 04 मई 24 को वह भांग की पत्तियां मलने के लिए सोनाली पुल के नीचे पहुंचा था। जहां पर उसने नितिन को भांग पीते देखा। जब साजिद ने नितिन से अपने पैसे वापस मांगे तो उसके इंकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच साजिद ने गुस्से में आकर भाग के पौंधे को काटने के लिए रखे चाकू से नितिन पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया और नितिन के लहुलुहान होकर गिरते ही वह भाग गया। हत्यारोपी साजिद पूर्व में कोतवाली गंगनहर से पोक्सों समेत अन्य धाराओं में जेल जा चुका है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।