■मृतक की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
■प्रथम दृष्ट्या पुलिस घटना को सुसाइड मान रही, शिनाख्त के प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत भेल के फाउंड्री गेट के पास जंगल में आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। नायलॉन की रस्सी से पेड़ से लटका हुआ शव काफी पुराना था, जो सड़ी गली हालत में था। जिसकी पहचान के प्रयास किये गये, मगर कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन मृतक के हाथ में हिन्दी व अंग्रेजी में सौरभ और ओम गुदा हुआ था। लेकिन शव के आसपास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाती। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस धटना को आत्महत्या मान कर देख रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि भेल के फाउंडी गेट के पास जंगल में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नायलॉन की रस्सी से लटके शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किये लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के हाथ में हिन्दी व अंग्रेजी में सौरभ और ओम गुदा हुआ था। लेकिन उसके अलावा शव के आसपास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। जिससे मृतक की पहचान हो पाती। शव काफी दिनों पुराना प्रतीत हो रहा हैं और सड़ी गली हालत में है। मृतक की उम्र करीब 28-30 वर्ष प्रतीत हो रही है। प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा सुसाइड करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास तेज कर दिये है। युवक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही पता चल सकेगी।