
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड स्थापना दिवस से पूर्व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हरकी पौड़ी पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी (आईएएस) के नेतृत्व में सफाई अभिमान चलाया गया। जिसमें हरकी पौड़ी, सुभाष घाट, मालवीय घाट, सीसीआर घाट रोडीबेलवाला समेत अन्य घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सहायक नागर आयुक्त रविन्द्र दयाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, श्रीकांत, विकास छाछर, सुनील मलिक, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल और पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज के छात्र, प्रधानाचार्य, अध्यापक साथ में आनंदमई सेवा सदन की छात्राए, पर्यावरण पर्यवेक्षक सीताराम, कपिल पर्यावरण मित्र शामिल रहे।

