
04 सोने की अंगूठियां, एक लेपटॉप और घटना में इस्तेमाल कार चांबिया बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पार्किग में खड़े वाहनों को निशाना बनाकर कार से समान चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गयी 04 सोने की अंगूठियां, एक लैपटॉप और घटना में इस्तेमाल कार चांबी बरामद की है। आरोपी पूर्व में अम्बाला और थाना बहादराबाद से चोरी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली कुंदन सिंह राणा ने बताया कि श्रीमती दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी होम बिला सिडकुल हरिद्वार ने 17 अप्रैल 24 को कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि पार्किग में खड़ी उसकी कार से सोने की अंगूठियां व जरूरी कागजात चोरी हो गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी झगडा सुर्द सरदुलगढ मानसा पंजाब ने 27 मई 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि पार्किग में खड़ी उसकी कार से अज्ञात द्वारा लेपटॉप चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस घटना के सम्बंध में भी मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने पार्किग के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बीती शाम को पंतद्वीप पार्किग गेट नम्बर 02 के पास से एक आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी करने में इस्तेमाल कार की चांबियां, 04 सोने की अंगूठियां और एक लेपटॉप बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मनमोहन नरगर अम्बाला सिटी बलदेवनगर अम्बाला हरियाणा बताया है। आरोपी पूर्व में अम्बाला और थाना बहादराबाद से चोरी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।