*लूट का मुख्यारोपी को पुलिस पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी
*लूटेरों से हजारों की नगदी व लाखों के जेवरात की शत प्रतिशत हुई बरामदगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवार को बंधक बनाकर लाखों की जेवरात लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें लूट के मुख्यारोपी को पुलिस पूर्व में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम ने लूटेरों से लूटी गई हजारों की नगदी व लाखों के सोने-चांदी के जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मामला दर्ज कर लिया। लूट का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शनिवार को मंगलौर कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि लिब्बरहेड़ी मंगलौर हरिद्वार निवासी मुकेश कुमार ने 07 सितम्बर 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बदमाशों ने घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी 54,500 हजार की नगदी व 14 तोले सोने और 2 किलो चांदी के जेवरात लूट कर ले गये। जिनकी बाजार में कीमत करीब 11 लाख 50 हजार आंकी गयी।
बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को पुलिस टीम गठित कर तत्काल लूटेरों को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम ने घटना स्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूटेरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की टोह के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया था। पुलिस टीम लगातार बदमाशों की टोह लेते हुए सम्भावित ठिकानांे पर छापेमारी में जुटी रही।
एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर 13 सितम्बर 24 को लूट के मुख्यारोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी पहचान मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर के रूप में हुई थी। दबोचे गये लूट के मुख्यारोपी ने लूट में शामिल अपने अन्य साथियों की जानकारी पुलिस टीम से साझा की थी। लूट मेें शामिल अन्य सदस्यों के सम्बंध में सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने सूचना पर आज फरार महिला समेत चार आरोपियों को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मुजफ्फरनगर, रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर, सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार और महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर बताया है। पुलिस टीम ने दबोचे गये आरोपियों से लूट की नगदी समेत शत प्रतिशत सोने व चांदी के जेवरात की बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लूट का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार, उपनिरीक्षक रफल अली, उपनिरीक्षक नवीन चौहान, उपनिरीक्षक रघुवीर रावत, हेंड कांस्टेबल शूरबीर, कांस्टेबल अरुण चमोली, कांस्टेबल राजेश देवरानी और कांस्टेबल विनोद वर्तवाल शामिल रहे।