दोस्त ने की थी अपने साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोद कर हत्या
हत्या का मुख्यरोपी वारदात से फरार, दबोचने के लिए की जा रही छापेमारी
पुलिस टीम ने किया हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद, फरार को जल्द दबोचने का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने प्रेमिका को प्रपोज करने पर दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोद कर हत्या का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया हैं। लेकिन हत्या का मुख्यारोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार मुख्यारोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस टीम ने दबोचे गये हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रविवार की देर शाम को कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कलियर में चाकूबाजी में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कलियर एसओ दिलबर सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक घायल को निजी अस्पताल ले जाया जा चुका था। निजी अस्पताल पहुंचने पर पुलिस टीम को मालूम हुआ कि घायल की हालत गम्भीर होने के कारण उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की रेफर कर दिया गया है, जहां पर चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया।
उन्हांेने बताया कि मृतक की पहचान कासिफ पुत्र उम्मीद निवासी कलियर रूड़की के तौर पर हुई। पुलिस ने मृतक की मां आईशा पत्नी उम्मीद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। हत्यारों को दबोचने के लिए उनके निर्देश पर पुलिस टीम का गठित करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर एक हत्यारोपी मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर को मुराद अली को इमाम साहब रोड के पास कलियर से बाहर भागने की फिराक के दौरान दबोच लिया। दबोचे गये हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि मृतक कासिफ ने अपने दोस्त सुहैल पुत्र जमशेद निवासी रहमतपुर कलियर की प्रेमिका को प्यार के लिए प्रपोज कर दिया।
एसएसपी बताया कि जिसकी जानकारी सुहैल को लगते ही कासिफ को समझाने का प्रयास किया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने कासिफ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी मदद से चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम ने जिसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस टीम फरार हत्या के मुख्यारोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्यारोपी को दबोचने वाली टीम में एसओ दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेंड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, हेंड कांस्टेबल भीम दत्त, हेड कांस्टेबल अलियास अली, कांस्टेबल बलवीर चौहान और कांस्टेबल जितेन्द्र शामिल रहे।