
■हम सभी ने टीम भावना के साथ काम कर सकुशलता से सम्पन्न कराया
■कप्तान ने किया सुपर जोनल व जोनल प्रभारियों को सम्मानित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कावड़ मेला-2024 की सकुशल सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सीसीआर टॉवर के सभागार में कांवड मेले के सभी सुपर जोनल, जोनल प्रभारी के साथ बैठक की। जिसमें मेले के संबंध में फीडबैक लेते हुए कांवड मेले में छोटी से छोटी विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया।
मेले के दौरान पुलिस प्रशासन के सामने आई समस्याओं को भविष्य में आयोजित होने वाले मेलों में कैसे दुरूस्थ करते हुए और बेहतर व्यवस्थाए तैयार की जाए, ताकि ऐसे समस्याओं का पुलिस प्रशासन को सामना ना करना पड़ सकें। कांवड मेले के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए काम किया। बैठक में उनकी प्रशंसा करते हुए तालिया की गूंज से उनका हौसला अफजाई की गई।
कप्तान ने कहा कि यह कांवड मेला हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती था, लेकिन हम सभी लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी और टीम भावना के साथ काम करते हुए मेले को निर्विग्धन संपन्न कराने में सफलता हासिल की है। कांवड मेले में शामिल अधिकारियों ने अपना-अपना बेहतर योगदान दिया है, इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कांवड मेले के सुपर जोनल व जोनल प्रभारियों को कावड़ मेला-2024 को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया। कप्तान ने ड्यूटी के दौरान को सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर और कुछ अन्य कर्मचारियों ने अपनी कुशल जिम्मेदारियों को निभाते हुए चोटिल हुए, जिनका उपचार अलग-अलग चिकित्सालय में चल रहा है। उन्हें हर संभव हरिद्वार पुलिस द्वारा सहायता पहुंचाने को कहा गया है।