■हरिद्वार तीर्थनगरी बम-बम भोले बम, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजी
■पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत हाईवे पर झौकी, कप्तान टीम के साथ हाईवे पर उतरे
■जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगाये कांवडियों के लिए खाने-पीने के स्टाल
■कांवड मेले मेें दिखी उत्तराखण्ड पुलिस की वास्तव में मित्र पुलिस की छवि वाली तस्वीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रवण मास कांवड मेला अपने अन्तिम चरण में पहुंच गया है। तीर्थनगरी में पैदल कांवडियों की अपेक्षा मौजूदा वक्त में डाक कांवड अपने चरम पर है। जिनको व्यवस्थित करते हुए उनके गतंव्यों की ओर रवाना करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झौक दी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल का पूरा ध्यान इस वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैं, जोकि अपने अधीनस्थों के साथ खुद हाईवे पर उतर कर डाक कांवडियों को लगातार चलाये मान बनाते हुए उनके गतंव्यों की ओर भेजने में जुटे है।
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि डाक कांवडियों को रोक कर जाम की स्थिति पैदा ना होने दे, डाक कांवड को चलाये मान रखा जाए। साथ ही कर्मियों को कहा गया हैं कि अगर कोई दिक्कत सामने आती हैं तो अपने अधिकारियों से सम्पर्क कर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाए, जिससे की पैदा हो रही दिक्कत को समय रहते उसका समाधान किया जा सकें।
श्रवण मास कांवड मेले में डाक कांवडियों का रैला हाईवे पर बीती देर शाम से लगातार बना हुआ है। जिसको व्यवस्थित करते हुए उनको चलाये मान रखते हुए उनके गतंव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की अगर माने तो कांवड मेला प्रारम्भ होने से यानि 22 जुलाई 24 से लेकर 30 जुलाई की शाम 06 बजे तक हरिद्वार से 02 करोड़ 51 लाख 40 हजार कांवडिये हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो चुके है। जबकि अगर 30 जुलाई 24 की बात करें तो एक दिन में हरिद्वार से 68 लाख कांवडिये जल लेकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो चुके है। तीर्थनगरी हरिद्वार के हरकी पौड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों से कांवड के माध्यम से जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना होने का क्रम लगातार बना हुआ है।
प्रशासन की ओर से इस वर्ष कांवड मेले में साढे पांच करोड़ कांवडियों के आने की सम्भावना जताई है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारी को निभा रहा है। अब जबकि कांवड मेला अपने अन्तिम चरण में पहुंच गया है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत हाईवे पर झौक दी है। हरिद्वार में मौजूदा वक्त में पैदल कांवडियों की संख्या में कमी देखी जा रही हैं, लेकिन डाक कांवड का सैलाब हरिद्वार में गंगा जल भरने के लिए उमड़ पड़ा है। तीर्थनगरी हरिद्वार बम-बम भोले बम, हर-हर महादेव को उद्घोष से गुंज्यामान हो गयी है। इसके अलावा भगवा धारी कांवडियों का समुन्द्र भी सड़कों पर बह रहा है। जिधर देखा उधर ही कांवडियों के हुजूम नजर आ रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जहां कांवडियों को व्यवस्थित करते हुए उनको निर्धारित मार्गो से उनके गतंव्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जनपद में जगह-जगह थाना क्षेत्रों में उनके खाने-पीने के स्टाल लगाकर उनकी सेवाभाव में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन की इस तरह के विन्रम सेवाभाव की सामने आ रही तस्वीर ने खाकी के रौब भरे अदांज को ही बदल कर रख दिया हैं, श्रावण मास के कावड मेले में उत्तराखण्ड पुलिस की छवि वास्तव में मित्र पुलिस की छवि को सार्थकता के रूप में देखी जा रही है।