*डीएम ने दिये चाइनीज मांझे की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश
*चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के लिए कई समाजसेवी उठाते रहे आवाज
*बेटी बचाओ, बेटी पढाओं की ब्रांड एंबसेडर तो दो वर्षो से लगातार प्रतिबंध को लेकर हैं मुखर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलट सवार जेसीबी चालक की गर्दन कट जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर चौकी क्षेत्र की नववर्ष के दिन की बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं कि घायल जेसीबी चालक को उपचार के लिए राहगिरों द्वारा क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां पर घायल के सास की नली कट जाने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका।
मृतक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यो में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया। घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में बुलट सवार एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गयी। जिसको राहगिरों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि बुलट सवार की गर्दन कटने से उसकी सास की नली कट जाने से उसको बचाया नहीं जा सका। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा हैं कि मृतक की पहचान अशोक पाल पुत्र सुखबीर पाल उम्र 45 वर्ष निवासी होली चौक रामपुरी कॉलोनी मुजफ्फनगर यूपी के तौर पर हुई है। जोकि हरिद्वार में हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यो में जेसीबी चालक था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी थी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपूर्द कर दिया।
कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत के मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। वहीं पुुुलिस कनखल थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
बता दें कि चाइनीज मांझे से केवल हरिद्वार में यह पहली घटना नहीं हुई है। इससे पूर्व में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई जाने जा चुकी हैं और कई लोग व पंछी घायल हो चुके है। चाइनीज मांझे को लेकर समाजसेवी लोगों, जिनमें बेटी बचाओं, बेटी पढाई की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी प्रमुख हैं के द्वारा चाइनीज मांझे पर लगातार पिछले दो सालों से कड़ाई से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। जिसपर जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के बावजूद बाजारों में चाइनीज मांझों की बिक्री आज भी धडल्ले की जा रही है।
नववर्ष पर कनखल में चाइनीज मांझे से हुई दर्दनाक घटना को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए एक बार फिर जनपद हरिद्वार में चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिये है।