*चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस की ताबडतोड़ छापेमाारी
*चार थाना क्षेत्रों से पुलिस ने किया भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद
*प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले 08 दुकानदारो पर की पुलिस ने कार्यवाही
*पुलिस की कार्यवाही से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों में मचा हड़कम्प
*जिला प्रशासन की जनहित में चाइनीज मांझे के उपयोग व बिक्री ना करने की अपील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हुई जेसीबी ऑपरेटर की मौत के बाद जिला प्रशासन चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ कडे एक्शन में है। जिला प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे बेचने के लिए कडे एक्शन के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है।
अगर शहर की बात करे तो पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान कनखल, ज्वालापुर, कोतवाली नगर और सिडकुल थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद करते हुए 08 व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। पुलिस की चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ छापामार अभियान आगे भी जारी है। प्रशासन के अभियान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों में हड़कम्प मच गया है।
जिला प्रशासन की ओर से आम जनता से जिनमें खास तौर पर युवा वर्ग जोकि पंतगबाजी का शौक रखते हैं, उनसे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करने की अपील की गयी है।
बताते चले की नववर्ष पर कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में बुलट सवार जेसीबी ऑपरेटर की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट जाने से दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसको लेकर शहर के समाजसेवी लोगों द्वारा जिला प्रशासन से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर दबाव बन रहा हैं। जबकि समाजसेवी लोगों व संस्थाओं द्वारा पिछले 2-3 सालों से पत्रों के माध्यम से चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
ऐसा नहीं जिला प्रशासन की ओर से समाजसेवी लोगों व संस्थाओं के पत्र का संज्ञान नहीं लिया गया। प्रशासन की ओर से समाजसेवी लोगों के पत्र का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया गया। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित मांझा बरामद करते हुए मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी। लेकिन उसके बावजूद शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री चोरी छुपे लगातार जारी है।
हरिद्वार में चाइनीज मांझे से एक ओर मौत के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कड़े एक्शन में आ गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में बीते दिन वृहद स्तर पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कनखल, ज्वालापुर, कोतवाली नगर और सिडकुल थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हरकी पौड़ी, रेल चौकी ज्वालापुर, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट रानीपुर, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद आदि कई स्थानों पर छापेमारी की गयी।
इस दौरान पुलिस ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले चार दुकानदारों विमल पुत्र जगदीश निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार (फनममदे जनरल स्टोर), राजेश सैनी पुत्र बलदेव सैनी निवासी पिक्चर हॉल के पास लोढ़ा मंडी ज्वालापुर, कमल साहू पुत्र स्व0 सीताराम निवासी मोहल्ला तेलियांन कोतवाली ज्वालापुर( जग्गू पतंग वाला), दुर्गेश पुत्र अनिल कुमार निवासी पीठ बाजार (भोला इंटरप्राइजेज) ज्वालापुर से कुल 150 पेटी यानि 1000 चरखियां प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 125, 223 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मुकदमें दर्ज किये गये है। वहीं कनखल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक दुकानदार रोहित चौहान पुत्र रमेश चंद निवासी आचार्यन कनखल से 01 पेटी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है।
इसी क्रम में सिडकुल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक दुकानदार राजेश मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा निवासी निकट पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार से 40 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद किया है। जबकि कोतवाली नगर क्षेत्र से पुलिस ने दो दुकानदारों सागर गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार और विपिन पुत्र शिवचरण निवासी इंद्र बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
जनपद हरिद्वार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन की ओर से जनता से जनहित में अपील की गयी हैं कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करने तथा उसकी बिक्री ना करें।