*आरोपी की निशानदेही से चोरी की पांच बाइके बरामद, दो फरार
*पूर्व में हत्या मामले में जा चुका आरोपी जेल, वही हुई थी सौरभ से पहचान
*गिरोह के सदस्य अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे बाइके चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही से अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी पांच बाइके बरामद की है। पूछताछ के दौरान सरगना ने अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइके चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं, जेल में ही वाहन चोरों से उसकी पहचान हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि पुलिस ने बीती शाम चैकिंग के दौरान गैस प्लांट टैम्पू स्टैण्ड के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा था। जिससे बाइक के सम्बंध में कागजात दिखाने को बोला, लेकिन युवक बाइक के सम्बंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका और ना ही कोई सकरात्मक जबाब दे सका। पुलिस को उसपर शक होने पर उसको लेकर कोतवाली पहुंची।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम विजेन्द्र पुत्र जातीराम निवासी ग्राम सलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर हाल निवासी महादेवपुरम कालोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि बाइक चोरी की है। जिसने गत दिनों बाइक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी की थी।
बाइक चोर ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपने फरार दो अन्य साथियों सौरभ पुत्र पप्पू निवासी अम्बेडकर नगर बहादराबद हरिद्वार और हर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी पुराना डाकखाना वाली गली काली माता मंदिर के पीछे बहादराबाद हरिद्वार के साथ मिलकर पांच बाइके चोरी की थी। जिनमें चार बाइके छुपा कर रखी गयी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही आईशा कालोनी दादुपुर गोविन्दपुर में स्थित एक खण्डहर से चोरी की चार और बाइके बरामद की। आरोपी विजेन्द्र ने खुलासा किया कि वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे और बाइकों की नम्बर प्लेट निकाल कर गंगनहर में फैंक देते थे। वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है, रोशनाबाद जेल में ही उसकी पहचान सौरभ से हुई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम फरार दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो पहिया वाहन चोर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में जितेंद्र मेहरा, सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, कमल मोहन भण्डारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, एसएसआई नितिन चौहान कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल करम सिंह, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल राजेन्द्र रौतेला, कांस्टेबल विवेक गुसांई शामिल रहे।