■ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा
■दिल्ली से चोरी की गई स्पोटर्स बाइकों से दे रहे थे वारदात को अंजाम
■तीनों आरोपियों पर दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज
■कलियर के होटल में नाम बदल कर ठहरे हुए थे तीनों आरोपी
■स्नैचरों से दो चेन के टुकड़े, चाकू, दो स्पोर्ट्स बाइक, मास्टर चांबी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र से महिलाओं के गले से तोड़ी गई दो सोने की चेन, दिल्ली से चोरी की गयी स्पोट्स बाइक, एक चाकू और बाइकों की मास्टर चांबी बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में कई दर्जन मुकदमें दर्ज है। चेन स्नैचिंग गिरोह के सदस्य दिल्ली पुलिस से बचने के लिए चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। जोकि कलियर के लॉज में नाम बदल कर ठहरे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडियां से साझा की है।
एसएसपी ने बताया कि एक महिला श्रीमती मीना सैनी ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन तोड़ भाग गये। इसी तरह की एक ओर घटना उसी दिन कनखल थाना में एक अन्य महिला द्वारा दर्ज करायी गयी थी। एक ही दिन लगातार हुई दिनदहाड़े दो चेन स्नैचिंग की घटना का गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित करने के निर्देश देते हुए घटना की शीघ्र अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीमों ने दोनों घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। दोनों ही घटनाओं में एक ही गिरोह द्वारा वारदात को अंजाम देना प्रतीत हुआ। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चेन स्नैचरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चेन स्नैचरों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र का भी सहारा लिया गया। पुलिस टीमे चेन स्नैंचरों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने दो स्पोर्ट्स बाइक सवार तीन चेन स्नैंचरों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र से तोड़ी गई दो सोने की चेन, एक चाकू , चेन स्नैचिंग की वारदात में इस्तेमाल दो स्पोट्स बाइक और एक मास्टर चांबी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी0-38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर, जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली और कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो0 सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डी0डी0ओ0 प्लाट नम्बर 172 सी0ब्लाक बिंदापुर दिल्ली बताया है।
कप्तान ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वह नशे की लत और अपनी अय्यासी को पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। उनके गिरोह का सरगना प्रतिक झा उर्फ लव है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो गिरोह के सरगना प्रतिक झा के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में 39 मुकदमें, आरोपी जतिन के खिलाफ 23 मुकदमें और आरोपी कलमा उर्फ नवाब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 27 मुकदमें दर्ज है। आरोपियों ने खुलासा किया कि तीनों दिल्ली पुलिस की नजरों में आने के कारण उन्होंने दिल्ली से दो स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम देने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। जोकि कलियर के होटल में नाम बदल कर ठहरे हुए थे। जिन्होंने 15 जुलाई को कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। उनके द्वारा वापस दिल्ली लौटने से पूर्व हरिद्वार में दोबारा चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के इरादे से आये थे, तभी पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में भेज दिया।
चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, कोतवाली ज्वालापुर एसएचओ रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, चौकी प्रभारी रेल विरेन्द्र सिह नेगी, उपनिरीक्षक विकास रावत, अ0उ० गम्भीर तोमर, हेण्ड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल आलोक नेगी, कांस्टेबल गणेश तोमर, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल सुनील नेगी शामिल रहे।