
■आरोपः युवती बहरूपिया डॉक्टर बनकर मरीजों के जीवन से कर रही थी खिलवाड़
■युवती समेत पांच पर मुकदमा होते ही इंटर्न छेड़छाड़ मामले ने लिया नया मोड
■इएमओ ने भी लगाये आरोप लगाने वाली युवती समेत पांच पर कई आरोप
■पुलिस ने इंटर्न छेड़छाड़ मामले में क्रास मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के इंटर्न छेड़छाड़ मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इएमओ ने भी आरोप लगाने वाली युवती व उसके पिता समेत पांच लोगों पर अभद्रता करते हुए गाली गलोच, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने, सरकारी काम में बाधा पहुंचने तथा थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए का मामला दर्ज कराया है। जबकि पुलिस युवती के पिता की ओर से इएमओ के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा पूर्व में दर्ज कर चुकी है। लेकिन अब इएमओ की तहरीर पर पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि जिला अस्पताल में इएमओ पद पर तैनात डॉ. अनस जाहिद ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एक युवती कुछ समय से अपने आपको इंटर्न दर्शाते हुए भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए दवा देने का काम कर रही है। दिनांक 11 जून 24 की शाम को एक मरीज इमरजेंसी में भर्ती हुआ। आरोप हैं कि उक्त युवती ने मरीज से भर्ती कराने के नाम पर 300 रूपये ले लिए। इस बात को लेकर सुबह मरीज ने हंगामा किया। इस बात की जानकारी उनको मिली तो उन्होंने युवती को बुलाकर पूछताछ की और इंटर्नशिप के कागजात मांगे, जो उसके पास नहीं थे।
तहरीर में इएमओ डॉ. अनस जाहिद ने आरोप लगाया कि उक्त युवती अवैध तरीके से भोले भाले मरीजों के साथ बहरूपिया डॉक्टर बनकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रही थी। दिनांक 12 जून 24 को उनके द्वारा युवती को अस्पताल ना आने की सख्त हिदायत दी। वरना उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चिकित्सक ने अपनी तहरीर में आगे लिखा हैं कि वह शाम करीब साढे सात बजे वह अपने डॉक्टर रूम में थे। आरोप हैं कि इसी दौरान अचानक वह युवती डॉक्टर रूम में आई और गाली गलोच करते हुए धमकी दी कि चुप रहो वरना तुम्हें झूठे छेड़छाड़ के मुकदमें में फंसा दूंगी।
जिससे वह घबरा गया और वापस इमरजेंसी कक्ष में आकर अपनी सीट पर बैठ गया। आरोप हैं कि तभी उक्त युवती के साथ इन्द्र मदान, बॉबी मदान और दो अन्य अज्ञात इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। जिन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए अभद्रता करते हुए गाली गलोच की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए मुझे थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इएमओ की तहरीर पर भी युवती समेत पांचों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।