
■पुलिस ने किया मौके से 220 किलो गौमांस, गौकंशी के उपकरण बरामद
■फरार आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी, जल्द दबोचने का दावा
■गौकंशी मामले में सभी आरोपी परिवार के सदस्य व रिश्तेदार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गौकंशी की सूचना पर पथरी थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम अलावलपुर एक घर में छापा मारकर गौकंशी का भंडाफोड़ करते हुए एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि छह लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से 220 किलो गौमांस, गौकंशी के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस टीम फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस द्वारा समय-समय पर गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती रही है लेकिन बार-बार चेतावनी एवं कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी कुछ लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे ही हार्डकोर गौ तस्करों के खिलाफ जनपद हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस द्वारा ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की गई है। जिससे पथरी के ग्राम अलावलपुर समेत पूरे जनपद में गौ-तस्करों में हड़कम्प का माहौल है। पथरी पुलिस को बीती दिन मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अलावलपुर स्थित एक घर में गौकंशी की जा रही है। पुलिस ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए आलाधिकारियांे को अवगत कराया गया। उनके द्वारा पथरी पुलिस को सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बताये गये घर में छापामार कर मौके से तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही 06 लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से 220 किलो गौमांस और गौकंशी के उपकरण लोहे की छुरी, कुल्हाड़ी, दांतोड़े, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, पतीला आदि बरामद किये है। पुलिस टीम द्वारा दबोचे गये आरोपी आपस में रिश्तेदार है।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अखलाक पुत्र अब्बलू हसन, नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद और फरमानी पत्नी उमेर निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताते हुए फरार होने वाले लोगों के नाम अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हसन निवासी ग्राम अलावलपुर थाना पथरी हरिद्वार, गफ्फार पुत्र महबूब निवासी ग्राम अलावलपुर थाना पथरी हरिद्वार, हसन पुत्र महबूब निवासी ग्राम अलावलपुर थाना पथरी हरिद्वार, सलमान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार और शमशेर पुत्र जहीद निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार पुलिस टीम से साझा किये है।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पथरी थाना पुलिस की गौकंशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही है। जिसमें पुलिस ने 10 गौ तस्करों को नामजद करते हुए चार को गिरफ्तार किया है। वहीं 6 आरोपियों की तलाश जा रही है।
गौ तस्करों को दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन, कांस्टेबल दीपक चौधरी, कांस्टेबल राकेश नेगी और महिला होमगार्ड खुशी शामिल रही।