
गद्दी नसीन बुआ ने अपने टोली के साथ पुराना रानीपुर मोड तक मांगी बधाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दीपावली पर्व आते ही हरिद्वार क्षेत्र की गद्दी नसीन बुआ सोनिया किन्नर ने आज अपनी टोली के साथ शिवमूर्ति से लेकर पुराना रानीपुर मोड़ तक दुकानदारों से बधाई लेते हुए उनको आशीवार्द दिया। हरिद्वार क्षेत्र की गद्दी नसीन बुआ सोनिया किन्नर ने वर्षो से चली आ रही परम्परा का निर्वाहन करते हुए दीपावली पर्व पर दुकानों पर जाकर नाच गाकर शुभकामनाएं देते हुए आशीवार्द दिया। दुकानदारों ने भी किन्नरों का स्वागत करते हुए उनको अपने सामर्थ के अनुसार उनको बधाई देते हुए आशीवार्द लिया।
हरिद्वार क्षेत्र की गद्दी नसीन बुआ सोनिया किन्नर ने बताया कि हिन्दुओं का बड़ा पर्व हो या फिर किसी परिवार में शादी व बच्चा होने की खुशी हो तो उनके यहां पर जाकर किन्नर उनकी खुशी में शामिल होकर नाच गाकर बधाई देते हुए आशीवार्द देते है। किन्नर समाज केवल बधाई मांगने का काम ही नहीं करते, बल्कि समाजसेवा का कार्य भी करते है। किन्नर समाज में गरीब कन्याओं के विवाहों को भी सम्पन्न कराते है। साथ ही गरीब बच्चों की पढाई और उनकी जरूरतों को भी पूरा करने का काम करते है। समाज में किन्नरों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। जब तक किसी परिवार की खुशी में किन्नर शामिल ना हो तो वह खुशी अधूरी मानी जाती है।
उन्होंने बताया कि हिन्दु समाज में किन्नरों को शुभ कार्यो में बधाई मांगने की परम्परा वर्षाे से चली आ रही है, जिसका निर्वाहन आज भी जारी है। हिन्दुओं में विवाह हो या फिर बच्चा हो या फिर मकान व दुकान की ऑपनिंग हो वहां पर किन्नरों का बधाई मांगना शुभ माना जाता है। किन्नरों के आशीवार्द से कई बार महिलाओं की गोद भी भर जाती है और लोगों के दरिद्रता भी दूर हो जाती है। हिन्दु समाज में किन्नरों का खुशी के पलों में बहुत ही महत्व है। दीपावली पर्व पर उनके द्वारा शिवमूर्ति से लेकर पुराना रानीपुर मोड़ तक उन्होंने अपने जजमानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आशीवार्द दिया।
बुआ सोनिया किन्नर की टोली में गुंजन, छोटी, नैना, हेलन, ढोलकियां बड़ा छोटू, छोटा छोटू शामिल रहे।