*पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने रानीपुर क्षेत्र में की कार्यवाही
*पति के बीमार होने पर मेडिकल स्टोर को पत्नी संचालित कर रही थी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने सूचना पर ग्राम मीरपुर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली टेबलेट, कैप्सूल व इंजेक्शन बरामद करते हुए दम्पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं कि मेडिकल संचालक के बीमार होने पर उसकी पत्नी द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी दम्पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र स्थित ग्राम मीरपुर में एक मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन बेचे जा रहे है। पुलिस ने इस जानकारी को उनसे साझा की गयी। उनके निर्देश पर पुलिस ने ड्रग विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बताये गये मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर में भारी अनिमितता पाई गयी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी की निशानदेही से मेडिकल स्टोर के पीछे मकान से कुल 4,582 नशीले टैबलेट-कैप्सूल और 54 इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी अमरीश चौहान पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम मीरपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व उसकी पत्नी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कप्तान ने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामी अमरीश चौहान के बीमार होने पर उक्त मेडिकल स्टोर उनकी पत्नी चलाती है। मेडिकल स्टोर स्वामी ने अमरीश ने कुछ माह पूर्व बरामद किये गये नशीली दवाईंया एवं इंजेक्शन मंगवाये थे। नशीली दवाईयों व इंजेक्शन को मेडिकल स्टोर स्वामी की पत्नी के द्वारा बेचा जा रहा था।