
*स्वास्थ्य विभाग कांवड मेले की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दे रहाः डॉ. राजेश गुप्ता
*सीएमओ ने की स्वास्थ्य नोडल अधिकारी के साथ व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने शनिवार को उप जिला मेला चिकित्सालय में सीएमएस एवं कांवड मेला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के साथ गहन मंथन करते हुए व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।
सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि पिछले कांवड मेले में की गई व्यवस्थाओं में जो भी खामिया रही थी, उसको ध्यान में रखते हुए उन खामियों को दूर करते हुए हमें बेहतर व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनना है, ताकि देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले करोड़ों कांवडियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। अमूमन कांवड मेले में जिन दवाओं की आवश्यकता पड़ती हैं उनकी आपूर्ति पूरी कर ली जाए। यदि किसी प्रकार की कोई कमी महसूस की जा रही हैं तो उसके सम्बंध में उनको जल्द अवगत कराया जाए, ताकि उन कर्मियों को समय से पूर्व पूरा किया जाए सकें।
उन्होंने कहा कि पिछल मेले में स्वास्थ्य विभाग के कितने अस्थाई शिविर और कहां-कहां लगाये गये थे। उन स्थानों को चिहिंत कर वहां पर शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। वहीं अन्य निजी हॉस्पिटल कांवड मेले में अपनी ओर से कांवडियों के लिए शिविर के माध्यम या फिर अपने हॉस्पिटल के जरिये कांवडियो की सेवा करना चाहते हैं, उनके द्वारा जो भी अनुमति स्वास्थ्य विभाग की ओर से मांगी जाती हैं, उनको निःस्कोच पूरा कर उनको पूरा सहयोग किया जाए।
सीएमओ ने कहा कि कांवड मेला ना केवल प्रशासन बल्कि शासन और सरकार के लिए एक चुनौती भरा होता हैं। कांवड मेले पर शासन-प्रशासन समेत सरकार की पूरी नजर बनी रहती है और सभी कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जुटे है। शिविरों में तैनात चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों समेत अन्य स्टॉफ का लिस्ट बनाकर उनकी तैनाती स्थल के लिए उनको अवगत करा दें। किसी भी कीमत पर कांवड मेले में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांवड मेला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने अवगत कराया कि कांवड मेले की व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा-कहा अस्थाई शिविर लगाये जाने हैं और उनमें तैनात चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों समेत अन्य स्टॉफ की पूरी लिस्ट तैयार कर उनकी तैनाती को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। कांवड मेले में तैनात चिकित्सकों समेत स्टॉफ के साथ लगातार बैठको को दौर चल रहा है। जिनको व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से ब्रीफ किया जा रहा है। पूर्व में मेले में अपनी सेवाए दे चुके चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व स्टॉफ से उनके अनुभव का पूरा लाभ लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के मुताबिक पिछले कांवड मेले में 4 करोड़, 14 लाख और 40 हजार कांवडिये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन इस बार शासन-प्रशासन की ओर से पिछली कांवडियों की संख्या से 25 प्रतिशत अधिक कांवडियों के आने की सम्भावना जताई जा रही है। जिसको मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थाई शिविरों की संख्या में भी बढोत्तरी करते हुए अपनी तैयारी की गयी है। कांवडियों के लिए कांवड़ मेले में जिन दवाओं, इजेंक्शन की आवश्कता होती हैं, उन दवाओं व इजेंक्शनों के स्टॉक को पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को कांवड मेले में अपना बेस्ट देने के लिए कहा गया है।
इस दौरान बैठक में सीएमओ डॉ. आरके सिंह, कांवड मेला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, टीबी हॉस्पिटल चिकित्साधिकारी डॉ. शादब सिद्धीकी, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डीपीएस अविनाश, अशोक कालरा सीपीओ, ओमशिव बेदी आदि मौजूद रहे।