
इस बार कुल 29 अस्थाई शिविर लगेगे, जिनमें 5 निजी हॉस्पिटल के शिविर भी शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डीएम मयूर दीक्षित के कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर दिये गये निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी को अन्तिम रूप दे दिया है। कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग का नोडल अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता को बनाया गया हैं जिनको पिछले कई वर्षो से कांवड मेले को सम्पन्न कराने का अच्छा खासा अनुभव है। जोकि मौजूदा वक्त में उप जिला मेला चिकित्सालय में सीएमएस पद पर तैनात होने के साथ-साथ वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट चिकित्सक की जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे है।

सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह का कहना हैं कि डॉ. राजेश गुप्ता एक होनहार चिकित्सक के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी भी है। जिनको कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने का अच्छा खासा अनुभव है। जोकि अपने कार्य को बडी गम्भीरता के साथ बखूबी अंजाम दे रहे है। इस बार भी कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोडल अधिकारी के तौर पर डॉ. राजेश गुप्ता को जिम्मेदारी सौपी गई है।

कांवड मेला स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी पूर्ण कर ली है। इस बार कांवडियों की संख्या में इजाफा होने को देखते हुए व्यवस्थ्य विभाग ने भी अपनी व्यवस्थाओं को ओर विस्तार दिया गया हैं इस बार तीन अस्थाई शिविर बढाये गये है, पहले 21 अस्थाई शिविर लगाये गये थे, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 अस्थाई शिविर लगाये जा रहे है। वहीं 5 निजी हॉस्पिटल भी स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करते हुए अस्थाई शिविर लगा रहे है। जिनको मिलाकर कुल 29 अस्थाई शिविर इस बार लगाये जा रहे है।
