
*करीब डेढ किलो स्मैक के साथ बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
*हरियाणा, राजस्थान और सहारनपुर में स्मैक की करता था सप्लाई
*कांवड मेला कमाने के इरादे से मुजफ्फरनगर से पहुंचा था हरिद्वार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस देर शाम क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान नहर पटरी पथरी पावर हाउस के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने करीब डेढ किलो स्मैक, डजिटल तराजू, एक पैकेट लाल रंग पाउडर बरामद किया है। तस्कर से बरामद की गई स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 03 करोड रूपये आंकी जा रही है। पुलिस के मुताबिक दबोचा गया स्मैक तस्कर हरियाणा, राजस्थान, सहारनपुर आदि शहरों में स्मैक की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस स्मैक तस्कर से इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि हरिद्वार में वह कहा-कहा और किन-किन लोगों को स्मैक सप्लाई देता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी में कांवड मेला 11 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसको लेकर नशा कारोबारी भी सक्रिय हो गये है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द सिंह डोबाल द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के सम्बंध में अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिये गये है। कांवड मेले में नशे की खेप पहुंचने की आंशका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है।
बहादराबाद पुलिस देर शाम क्षेत्र में चैकिंग पर थी। इसी दौरान नहर पटरी पथरी पावर हाउस के पास बाइक सवार एक संदिग्ध नजर आया। जोकि पुलिस को देखकर पीछे मुड कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसपर पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसको दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्ध के पास से करीब डेढ किलो स्मैक, डिजीटल तराजू, लाल रंग और तस्करी मंे इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपी से बरामद की गई स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रूपये आंकी जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मो. मुर्सलीन पुत्र शौकीन अली निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फनगर उ.प्र. हाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान, हरियाणा और सहारनपुर मंे स्मैक सप्लाई करता था। कांवड मेले में मोटी कमाई करने के इरादे से हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस आरोपी से इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आरोपी के हरिद्वार में किन-किन लोगों से सम्पर्क हैं और कहा-कहा स्मैक की सप्लाई देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।