
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला-2027 की सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कप्तान ने अधीनस्थों को कुंभ मेले के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बैठक में अधीनस्थों को कुंभ के दौरान प्रस्तावित अस्थाई थानों का चिन्हिकरण, थानों हेतु चयनित स्थान व क्षेत्र, कुंभ के दौरान जनपद में फोर्स की उपलब्धता, कुंभ के दौरान जवानों के रहने एवं खाने की व्यवस्था, कुंभ मेला आयोजन के लिए उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यक संसाधनों का विवरण, शाही स्नान पर्वों में आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग एवं नए मार्गों का चयन, जल पुलिस हेतु आवश्यक संसाधन एवं संचालन क्षेत्र, हरकी पैड़ी से 20 किलोमीटर रेडीयस पर स्थाई एवं अस्थाई पार्किंग के चयन और हिलबाईपास को सुव्यवस्थित कर कुंभ के दौरान उसके उपयोग हेतु संबंधित से पत्राचार के सम्बंध गहन मंथन करते हुए इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये।