मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने आदतन अपराधियों पर नकेल कसने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद हरिद्वार में सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए बेहद कड़ा रूप अपनाते हुए अधीनस्थों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये है। जिसके तहत जनपद में अलग-अलग थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों पर नकेल कसने की कार्यवाही की है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के तहत जनपद में 162 अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट और 88 के खिलाफ 110 जी की कार्यवाही की गयी है। जिनमें कोतवाली नगर पुलिस ने 18 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना श्यामपुर पुलिस ने 07 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना कनखल पुलिस ने 13 पर 110 जी, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 20 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110 जी, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट, थाना सिडकुल पुलिस ने 18 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना बहादराबाद पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट और 05 पर 110 जी, थाना कलियर पुलिस ने 05 पर गुण्डा एक्ट और 14 पर 110 जी, कोतवाली रूड़की पुलिस ने 12 पर गुण्डा एक्ट, कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 04 पर गुण्डा एक्ट, थाना पथरी 07 पर गुण्डा एक्ट, कोतवाली लक्सर 16 गुण्डा एक्ट, थाना खानपुर पुलिस ने 04 गुण्डा एक्ट, कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 07 गुण्डा एक्ट, थाना झबरेडा पुलिस ने 08 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110 जी, थाना भगवानपुर पुलिस ने 06 गुण्डा एक्ट और थाना बुग्गावाला पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110 जी की कार्यवाही की गयी है।