*लूट की सूचना से पर्दा उठने पर, नशेड़ी का नशा हुआ हिरन
*पुलिस ने नशेड़ी के खिलाफ किया पुलिस एक्ट में चालान
*ट्रक चालक को सबक सिखाने के लिए दी थी लूट की झूठी सूचना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशेड़ी को पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना मंहगा पड़ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई तो मामला फर्जी निकला। जिसपर पुलिस कॉलर और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि नशेड़ी ने ट्रक का साइड शीशा तोड़ देने तथा चालक द्वारा पैसे मांगने पर नशेड़ी ने उसे सबक सिखाने के लिए लूट की झूठी सूचना दी। घटना की सच्चाई सामने आने पर पुलिस कार्यवाही के डर से नशेड़ी का नशा हिरन हो गया और माफी मांगने लगा। जिसपर पुलिस ने नशेड़ी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चलान करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कंट्रोल रूम को बीती रात एक व्यक्ति ने सूचना दी कि बाइक सवार दो लोगों ने उसके बैग में रखे एक लाख रूपये लूट लिए है। लेकिन उसने लूटेरों की बाइक को पकड लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान कॉलर ने अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र नरदेव सिंह निवासी सरकथल सिवला जेपीनगर यूपी बताया। पुलिस ने जब घटना के सम्बंध में कॉलर और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो लूट की घटना से पर्दा उठ गया।
उन्हांेने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कॉलर नशे में हैं और वह बाइक को बीच सड़क पर चला रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने बाइक सवार को बीच सड़क पर चलने के लिए टोका तो नशेड़ी आग बबूला हो गया। आरोप हैं कि नशेड़ी ने ट्रक के साइड का शीशा तोड़ दिया और वह से भाग निकला। ट्रक चालक अपने अन्य साथी की बाइक से नशेड़ी बाइक सवार का पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जब नशेड़ी पुष्पेन्द्र से तोड़े गये ट्रक के साइड शीशे के पैसे मांगे गये तो नशेड़ी ने ट्रक चालक को सबक सिखाने के लिए कट्रोल रूप को लूट की झूठी सूचना दे दी।
एसओ ने बताया कि जब लूट की झूठी सूचना से पर्दा उठने पर नशेड़ी का नशा हिरन हो गया। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए नशेड़ी अपनी गलती मानते हुए गिडगिडाने लगा। पुलिस ने नशेड़ी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया।