
*एक आरोपी के पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद
*पुलिस फायरिंग प्रकरण में 08 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग मामले मंे फरार चार ओर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमे एक आरोपी के पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद किये है। जबकि पुलिस फायरिंग प्रकरण में 08 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की पुलिस के मुताबिक खानपुर विधायक के कैम्प कार्यालय में 26 जनवरी 25 को हुई फायरिंग मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने सूचना पर उनके सम्भावित ठिकानों से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने एक आरोपी इरफान के पास से एक रायफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार, मॉगेराम पुत्र दिलेराम नि0 करणपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार, राव फुरकान पुत्र स्व0 अय्यूब ढण्डेरा रूडकी और इरफान पुत्र मुस्ताफ नि0 ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद बताया है।