
*ब्लैकमेलिंग मामले में शामिल अभिनेत्री की पुलिस कर रही तलाश
*फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता की बेटी की फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिग करने वाले आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसी मामले में शामिल आरोपी सहारनपुर निवासी अभिनेत्री फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि राघव आनंद और एक महिला निवासी गोविन्दनगर सदर बजार सहारनपुर द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभिनेत्री समेत दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान आरोपी राघव आनंद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सख्ती दिखाने पर आरोपी ने लगाये गये आरोपों को स्वीकार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द नि0 न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर बताते हुए खुलासा किया कि उसकी युवती से वर्ष 2018-19 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, इसी दौरान उसने धोखे से युवती की फोटो अपने फोन में ले लिये थे।
बताया कि इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर सहारनपुर की एक अभिनेत्री से उसकी जान पहचान हुई। अभिनेत्री का भाजपा नेता के परिवार के साथ विवाद चल रहा हैं। इसी दौरान युवती की शादी हो गयी और उसने बात करनी बंद कर दी। इसी बाद से नाराज होकर उसने अभिनेत्री के साथ मिलकर योजना के तहत युवती से पैसा हड़पने के लिए उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर पैसों की डिमांड की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल दिया। जबकि ब्लैकमेलिंग मामले में शामिल अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है।