मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बिना नम्बर प्लेट के बोलेरों कार सवार कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर राहगिरों को परेशान करते हुए सड़क पर हंगामा कर रहे थे। जिनके हंगामा से यातायात बाधिर हो रहा था। सूचना पर पुलिस ने नशे में घुत चार युवकों को हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बिना नम्बर की बोलेरों कार को सीज कर दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को बोलेरों कार सवार नशे में घुत कुछ युवक रसियाबड के पास राहगिर लोगों को परेशान करते हुए हंगामा कर रहे थे। कार सवार युवकों के हंगामा करने से नाजीवाबाद हाईवे बाधित हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो कार सवार नशे में धुत युवकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक नशे में होने पर पुलिस के समझाने का कोई असर नहीं होने पर पुलिस ने चालक समेत चार युवकों को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रशान्त कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर रोड देहरादून, दीपक पुत्र प्रेम भारद्वाज, सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद और अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिंह निवासीगण गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बिना नम्बर की बोलेरों कार को सीज कर दिया।