मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राजा गार्डन स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चांे ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है, जिसका निर्माण 09 नवम्बर 2000 को कई वर्षों के संघर्षो के बाद भारत गणराज्य के 27वे राज्य के रूप में किया गया था। इस दिन को उत्तराखंड में स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लम्बे संघर्षो और बलिदानों के बाद हमे हमारा उत्तराखंड राज्य मिला।