
*आरोपः अभिनेत्री उर्मिला सनावर ब्लैकमेल कर 25 लाख की कर रही डिमांड
*सुरेश राठौरः अपनी राजनैतिक व समाजिक प्रतिष्ठा बचाने को दिये 15 लाख
*अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने आत्महत्या करने जैसे हालत पैदा कर दिये
*अभिनेत्री सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने का कर रही प्रयास
*मोबाइल पर डिमांड पूरी ना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप
*अभिनेत्री की हाल ही में ई-रिक्शा पर सवार वाली वायरल वीडियों ने किया धमाका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनोवर के खिलाफ ब्लैकमेल करने तथा राजनैतिक व समाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पूर्व विधायक ने अभिनेत्री पर ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख की डिमांड करने का आरोप लगाया है। पूर्व में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूर्व विधायक के सम्बंध में कई वीडियों अपलोड कर शहर की राजनीति में हड़कम्प मचा चुकी हैं।

अभिनेत्री उर्मिला सनोवर ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में दावा किया था कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनके पति हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में तो पूर्व विधायक सुरेश राठौर अभिनेत्री के बालों को सवारते देखे गये। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ हैं। जिसमें ई-रिक्शा में सवार अभिनेत्री अर्मिला कहते नजर आ रही हैं कि सुरेश राठौर ने उनकी कार छीन ली। इस वीडियों वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि वह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, उत्तराखण्ड भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय महामत्री और उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जन जाति आयोग का दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुके है। उनके पास अनाथ बच्चों, बृद्ध पुरषों एवं महिलाओं तथा समाज के शोषित व पीडित पुरुषों-महिलाओं का आना जान लगा रहता है।
इसी बीच शिव कुमार पुत्र सुखपाल निवासी बेहडा सन्दल सिह सहारनपुर के साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी 2।/1682 गोविन्द नगर सहारनपुर यूपी करीब 2 वर्ष पूर्व मेरे कैम्प कार्यालय बरादराबाद में आयी थी। जिन्होंने मुझे बताया कि इस महिला का पति का नाम मुकेश शर्मा निवासी सहारनपुर के द्वारा इसको उत्पीड़र कर रहा है। उर्मिला सनावर का तलाक का मुकदमा भी चल रहा है। यह महिला का समाजिक एवम परिवारिक रुप से शोषित है, इसलिए इसकी मदद की जाए।
तहरीर में कहा गया हैं कि उनके उर्मिला सनावर की उनके द्वारा यथा सम्भव मदद की गयी। लेकिन उसको बाद में पता चला कि उर्मिला सनावर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करके उनका प्रयोग अपने हित में कर रही है। आरोप हैं कि उर्मिला सनावर द्वारा उसको लगातार टेलीफोन पर धमकी दे रही है या तो मुझे 25 लाख रुपये दो, वरना तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमा कायम कराउगी। उनके द्वारा अपने राजनैतिक व समाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए महिला को करीब 7 लाख रुपये ऑनलाइन और लगभग 9 लाख से अधिक नकद रुप से दे चुके है। महिला द्वारा दिन प्रतिदिन उनको फोन करके शोषण करते हुए सोशल मीडिया, फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम और व्हाट्सएप आदि पर उनके राजनैतिक व समाजिक छवि को खराब कर रही है।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया हैं कि इस महिला ने उनको मोबाइल पर धमकी दी है या तो 25 लाख दे दो, वरना अंजाम बुरा होगा। उर्मिला सनावर की धमकी के कारण उनके आगे आत्महत्या जैसे हालात पैदा कर दिये है। उनकी समाज में काफी प्रतिष्ठा है, जिसका अनुचित लाभ उठाकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर उनको ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी देते हुए उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।
पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की तहरीर पर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रदीप बिष्ट के मुताबिक पूर्व विधायक सुरेश राठौर की तहरीर पर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।