मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलवामा हमले की पांचवी बरसी पर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ग्राम पंचायत निरपुड़ा के निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने अपने परिवार के साथ अन्न का त्याग कर आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। निवर्तमान ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के साथ 5 साल पूर्व 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पांचवी बरसी को अनोखे रूप में मनाया। जिसमे शहीदों की याद में निवर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के सभी सदस्यों ने अन्न का त्याग करते हुए शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।
निवर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार सुबह से देर रात 12 बजे तक अन्न ग्रहण नहीं करेगा। जब ग्राम निरपुडा के लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो उनका ग्राम प्रधान के आवास तांता लग गया। जिन्होंने ग्राम प्रधान के परिवार की एक दिवस अन्न त्याग कर पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धाजंलि देने की प्रशांसा की। ग्रामिणों का कहना है कि अगर ग्राम प्रधान के द्वारा पुलवामा के शहीदों को याद कर एक दिवसीय अन्न त्याग कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं, तो ग्रामीण भी उनके साथ मिलकर अन्न त्याग कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते।
पुलवामा में शहीदों को नमन करते हुए एक दिन का अन्न त्याग कर श्रद्धांजलि देने वालों में निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी व उनके परिवार के सदस्यों में विशाखा, साक्षी, निशचय राणा, निवेश राणा, सपना, सुनीता, नीतू रहे।