*जनपद में बढती अपराधिक घटनाओं पर एसएसपी का कड़ा एक्शन
*ज्वालापुर एसएसआई, दो चौकी प्रभारी और दो चेतक कर्मी लाइन हाजिर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को बेहद गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। जिसके तहत कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी करोड़ों की डकैती और महिला से चेन स्नैचिंग की घटना पर ज्वालापुर एसएसआई व रेल चौकी प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल लाइन हाजिर किया है।
वहीं मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दुकान बंद कर घर लौट रहे परचून कारोबारी से बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा लूट मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी समेत दो चेतक कर्मियों को भी लाइन भेजा गया है। जबकि मंगलौर कोतवाली निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कप्तान के कड़े एक्शन को देखते हुए ड्यूटी में लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में हड़कम्प की स्थिति है।
एसएसपी कार्यालय के अनुसार जनपद हरिद्वार में विगत कुछ दिनों से बढती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल घटनाओं को लेकर गम्भीर है। जिसके तहत 01 सितम्बर 24 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित चन्द्राचार्य चौक के समीप श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी करोड़ों की डकैती और 03 सितम्बर 24 को मॉर्निग वॉक के दौरान महिला के साथ तमंचे की नोक पर सोने की चेन लूट, इन दोनों घटनओं में फॉयरिंग की बात भी समाने आई थी, की घटनाओं को बेहद गम्भीरता से लेते हुए दोनों घटनाओं की जांच एसपी सिटी को सौपी गई थी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार की जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या दोनों घटनाओं में कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई राजेश बिष्ट और रेल चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नेगी की लापरवाही एवं उदासीनता सामने आई थी। जिसपर एसएसपी ने दोनों अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनको लाइन हाजिर कर दिया।
वहीं दूसरी घटना देहात क्षेत्र के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलौर हाईवे पर 09 सितम्बर 24 की रात को दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे परचून करोबारी से बाइक सवार तीन बदमाश व्यापारी की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे। इस घटना को भी एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए सीओ मंगलौर को उक्त प्रकरण की जांच सौपी गई थी।
सीओ मंगलौर की जांच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी नवीन नेगी और चेतक कर्मी हेंड कांस्टेबल मनोज मिनान और कांस्टेबल उत्तम सिंह को अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही परिलक्षित होने पर चौकी प्रभारी और दोनों चेतक कर्मियों को भी तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। वहीं घटना को लेकर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने इस कड़े एक्शन से पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में सदेंश दिया हैं कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।