
■प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के फरार मुख्यारोपियों के बहादराबाद क्षेत्र में होने की मिली थी सूचना
■पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्धों को रोका, संदिग्धों ने किया पुलिस पर फॉयर
■बहादराबाद पुलिस की जबाबी फॉयरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, रूड़की अस्पताल भेजा
■बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
■हत्याकाण्ड के फरार दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर देहरादून पुलिस हरिद्वार पहुंची
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देहरादून के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकाण्ड के फरार दो मुख्यारोपियों को मंगलवार की देर रात बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। देहरादून के हत्याकाण्ड के फरार दोनों मुख्यारोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बीती रात हरिद्वार पहुंच चुकी है। बदमाशों को हरिद्वार पुलिस देहरादून पुलिस को सुपूर्दगी में देने की तैयारी कर रही है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती देर रात थाना रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक में प्रॉपर्टी डीलर रवि उर्फ दीपक बडोला निवासी गढ़वाली कॉलोनी देहरादून की हत्या के फरार दो मुख्यारोपियों के बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इस सूचना पर बहादराबाद एसओ ने क्षेत्र चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रूकने का सकेंत दिया गया। लेकिन बाइक पर पीछे बैठे संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में जबाबी कार्यवाही की गयी, पुलिस की जबाबी कार्यवाही के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उनको दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। सूचना पर उन्होंने अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दबोचे गये बदमाशों की पहचान देहरादून के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर रवि हत्याकाण्ड के फरार दो मुख्यारोपी योगेश निवासी ललसाना गंगनगर मेरठ और मनीष कुमार सिंह निवासी ग्राम नारायणगण रेवती बलिया यूपी के तौर पर हुई। रूड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों से दोनों घायलों की जानकारी ली गयी। चिकित्सकों ने दोनों बदमाशों को खतरे से बाहर बताया है। रवि हत्याकाण्ड में फरार दोनों मुख्यारोपियों की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी की जानकारी देहरादून पुलिस को भेज दी। देहरादून पुलिस बीती रात ही हरिद्वार पहुंच चुकी है। दोनों बदमाशों को ऑपरेशन के बाद देहरादून पुलिस के सुपूर्दगी में दे दिया जाएगा।
