■चाचा-भतीजे ने किया था पड़ौसी दुकानदार बाप-बेटे पर चाकू से हमला
■ग्राहक को लेकर हुआ था दोनों दुकानदारों के बीच झगड़ा, चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ग्राहक को लेकर पड़ौसी दुकानदार बाप-बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला करने तथा घटना में बेटे की मौत हो जाने के मामले में फरार हत्यारोपी भतीजे को पुलिस ने बीती शाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। जबकि हत्या में शामिल चाचा अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने दबोचे गये हत्यारोपी भतीजे को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 17 जून 24 की रात को लालजीवाला बस्ती में ग्राहक को लेकर दो दुकानदारांे में हुए विवाद में एक दुकानदार ने अपने चाचा के साथ मिलकर पडौसी दुकानदार बाप-बेटे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाप-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल बेटे को मृत घोषित कर दिया था। जिसकी पहचान दिनेश पुत्र रामजीत निवासी लालजीवाला बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार के तौर पर हुई थी। जबकि पिता को उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया था। घटना के बाद से हत्यारोपी चाचा-भतीजे फरार होने में कामयाब रहे।
कप्तान ने बताया कि पीडित पिता की ओर से हत्यारोपी चाचा अतर सिंह और भतीजे केदार उर्फ खैरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपी चाचा-भतीजे को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस हत्यारोपी चाचा-भतीजे की तलाश में जुटी थी
इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने बीती शाम फरार हत्यारोपी भतीजे केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार को चमगादड़ टापू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस दूसरे हत्यारोपी फरार चाचा अतर सिंह की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।