मुकेश वर्मा
हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती से पूर्व रितिक परेड की फाइनल रिहर्सल के दौरान हरिद्वार पुलिस के इतिहास का एक और गौरवपूर्ण क्षण जुड़ा, जब राज्य के अन्य ऊर्जावान पुलिस कर्मियों सहित हरिद्वार पुलिस के कुछ चुनिंदा जवानों को डीजीपी दीपम सेठ ने आज पुलिस लाइन परेड मैदान देहरादून में पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क पदक पहनाकर अलंकृत कर सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर) मुख्य आरक्षी फिरोज खान और आरक्षी गिरीश चन्द्र सती को सम्मानित किया गया। वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर पदक अर्जित करने वाले पुलिस खिलाडी मुख्य आरक्षी विरेन्द्र सिंह (स्पोर्ट्स) को भी प्रशास्ति डिस्क गोल्ड से सम्मानित किया। जबकि पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार) पर निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार को सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह, मुख्य आरक्षी विजय राणा, अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा सीपीयू हरिद्वार, मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान सीपीयू हरिद्वार, मुख्य आरक्षी गीतम सिंह और आरक्षी राकेश राणा को सम्मानित किया गया।
