
*मृतक की पहचान लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी के तौर पर हुई
*प्रथम दृष्ट्या पुलिस सुसाइड मानकर चल रही, सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति का पेड से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या व्यक्ति के सुसाइड की सम्भावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृतक की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे अंडरपास के पास शारदा नगर परिसर में खड़े पेड पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक की पहचान विमल दास पुत्र सुदर्शन दास उम्र करीब 49 निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के रूप मे ंहुई है। पुलिस ने मामले से मृतक के परिजनों को भेजते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। मृतक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।