♦नगर विधायक के आवास के पास दिनदहाडे कारोबारी पर जानलेवा हमला
♦पिता को बचाने पहुंचे नाबालिग बेटे को भी हमला कर किया घायल, क्षेत्र में दहशत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं देखा जा रहा है। तभी तो आये दिन मारपीट, सरेआम फायरिंग, लूट, चेन स्नैचिंग, लोगों पर जान लेवा हमला आदि घटनाएं मीडिया व सोशल मीडिया में देखने व सुनने को मिल रही है। भले ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। लेकिन उसके बावजूद भी ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है।
जिसका ताजा उदाहरण कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित खन्ना नगर में नगर विधायक के पड़ौस में देखने को मिला है। एक कारोबारी पर दिनदहाडे किस तरह दो लोगों ने जानलेवा हमला कर उनको व उनके नाबालिग बेटे को घायल कर फरार हो गये। पीडित कारोबारी की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी, मगर यहां पर सवाल यह हैं कि ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर स्थित खन्ना नगर निवासी कारोबारी आशीष कुमार गुप्ता पर गुरूवार को कुछ लोगों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वह घर से निकल कर अपनी कार में सवार होने जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि उनके नाबालिग बेटे ने अपने पिता को हमलावरों से बचाने का प्रयास किया, तो उसपर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा हैं कि कारोबारी आशीष कुमार गुप्ता के आंखे व चेहरे पर गम्भीर चोटे आयी है। कारोबारी पर जान लेवा हमला पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक के आवास के पास हुई है।
कारोबारी पर जानलेवा हमले से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। पीडित कारोबारी आशीष कुमार गुप्ता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर घटना को लेकर शिकायत की है। शिकायत में पीडित कारोबारी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे सुमित सचदेवा निवासी अंतरिक्ष सिटी सिडकुल का हाथ है, जोकि मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। सुमित सचदेव ने उनसे फैक्ट्री में निर्माण कार्य कराया था, लेकिन भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप हैं कि पैसे मांगने पर उन्हें और उनके परिवार को पिछले कई दिनों से डराया-धमकाया जा रहा था। आज खुलेआम हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई।
पीडित कारोबारी आशीष कुमार गुप्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। खन्ना नगर में हुई दिनदहाडे कारोबारी पर जानलेवा हमले की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
