
*आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों एवं यात्रा के सफल संचालन की समीक्षा बैठक
*कांवड मेला 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई को होगा सम्पन्न
*मेला क्षेत्र 16 सुपर जोन, 38 जोन और 134 सेक्टर में विभाजित
*पंचक अवधि 13 जुलाई से 17 जुलाई तक, डाक कांवड 20 से 23 जुलाई तक रहेगी
*विगत वर्ष 4,14,40,000 कांवडिये हरिद्वार पहुंचे, इस बार 25 प्रतिशत अधिक पहुंचेगें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आज श्रवण मास कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीसीआर टॉवर में कांवड मेले की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान गढवाल आईजी राजीव स्वरूप, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि सभी आवश्यक कार्य पारदर्शिता, समयबद्धता, गुणवत्ता से पूर्ण किये जाये। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ यात्रियों के साथ पूरी शालीनता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नैक बाइट इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, विभिन्न स्थानों पर मेडिकल रिलीफ कैम्प स्थापित किये जाये और सभी आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान यूपीसीएल के अधिकारियों को कांवड़ मार्ग में पथ प्रकाश के लिए शीघ्रता से कार्य शुरू करने और जनरेटर की व्यवस्था कर ली जाए। इसी प्रकार गढवाल आयुक्त ने समीक्षा बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पेय जल संस्थान, समेत अन्य विभागों को भी निर्देशित किया गया।
कांवड मेला 11 जुलाई से प्रारम्भ होकर 23 जुलाई तक चलेगा। कांवड मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 38 जोन और 134 सैक्टर में विभक्त किया गया है। कांवड मेले में पंचक अवधि 13 जुलाई से 17 जुलाई तक और डांक कांवड 20 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगी। पिछले वर्ष कांवड मेले में 4 करोड, 14 लाख और 40 हजार कांवडियें हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन इस बार शासन-प्रशासन की ओर से पिछले वर्ष से 25 प्रतिशत अधिक कांवडियों के हरिद्वार पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव कुमार सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त रुड़की राकेश तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, जितेन्द्र कुमार,सौरभ असवाल,प्रेम लाल, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई डीसी उनियाल, ओम जी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीपक सैनी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।