
*चिकित्सकों की टीम में सीएमओ ने रूड़की के एक सर्जन को ओर किया शामिल
*वरिष्ठ फिजिशियन ने पूर्व विधायक के सैम्पल जांच के लिए मेला अस्पताल भेजे
*रूड़की सर्जन लिखे पत्र में प्रतिदिन की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को भेजने को लिखा
*पूर्व विधायक के उपचार से जिला अस्पताल प्रबंधन को किया अलग थलग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में उपचाराधीन कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य की बागडोर अब सीएमओ हरिद्वार ने खुद सम्भाल ली है। पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सीएमओ द्वारा गठित की गई दो चिकित्सकों की टीम में रूड़की के एक ओर सर्जन को शामिल किया गया है। बताया जा रहा हैं कि सीएमओ द्वारा रूड़की के सर्जन डॉ. प्रणव प्रताप सिंह को लिखे गये पत्र में जिला अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक के उपचार में गठित चिकित्सकों की टीम में शामिल होने तथा प्रतिदिन की स्वास्थ्य परीक्षण की संयुक्त रिपोर्ट प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करने को कहा गया हैं।
वहीं चिकित्सकों की टीम में शामिल वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष कुमार ने भी कुंवर प्रणव सिंह की जांच के सैम्पल मेला अस्पताल की पैथॉलोजी लैब में भेजने को कहा गया है। जिसके बाद पूर्व विधायक जिला अस्पताल में भर्ती तो रहेगेें, लेकिन उनका उपचार मेला अस्पताल के दो चिकित्सक समेत रूड़की के सर्जन द्वारा किया जाएगा। कुंवर प्रणव सिंह के उपचार से जिला अस्पताल के चिकित्सकों को अलग थलग कर दिया गया है। सीएमओ के इस निर्णय से जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकाधिकारी व स्टॉफ हैरान है। जबकि सीएमओ ने कंुंवर प्रणव सिंह के उपचार की बागडोर खुद सम्भाल लेने की बात से साफ इंकार किया है।
बताते चले कि जिला अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक के उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम द्वारा फिट करार देते हुए कुछ जांच करने की सलाह दी गयी है। टीम द्वारा लिखी गई जांचों की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण उनको हॉयर सेंटर दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा चुका है। आरोप हैं कि कुंवर प्रणव सिंह हॉयर सेंटर जाने के लिए टालमटोल कर रहे है। जिसके सम्बंध में जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से डीएम, एसएसपी, जेल अधीक्षक समेत सीएमओ हरिद्वार को पत्र लिखकर पूर्व विधायक के स्वास्थ्य रिपोर्ट से अवगत कराया जा चुका है।
बताया जा रहा हैं कि पत्र में प्रबंधन की ओर से कुंवर प्रणव सिंह के उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम ( जिसमें सीएमओ द्वारा गठित चिकित्सक टीम में मेला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष कुमार और सर्जन पंकज शर्मा शामिल हैं) का हवाला देते हुए कहा गया हैं कि टीम ने पूर्व विधायक को फिट बताया है। इसी बीच कुुंवर प्रणव सिंह की ओर से यूरिन में जलन होने की शिकायत की गयी थी। चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप के अनुसार पूर्व विधायक के यूरिन जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई है। जिसके बाद बुधवार की शाम को सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों की टीम में उप जिला चिकित्सालय रूड़की में संविदा सर्जन डॉ. प्रणव प्रताप सिंह को शामिल की बात कही गयी थी।
बताया जा रहा हैं कि सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह द्वारा रूड़की में तैनात संविदा सर्जन डॉ. प्रणव प्रताप सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि जिला अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक के उपचार में गठित दो चिकित्सकों की टीम में आप को शामिल किया गया है। आप गठित चिकित्सकों की टीम के साथ मिलकर उपचाराधीन कुंवर प्रणव सिंह का उपचार व परीक्षण सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य परीक्षण की संयुक्त रिपोर्ट प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बताया जा रहा हैं कि इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी हरिद्वार, जिला अस्पताल प्रमुख अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय रूड़की को प्रेषित की गयी है।
बताया जा रहा हैं कि चिकित्सकों की टीम में शामिल वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष कुमार ने आज कुंवर प्रणव सिंह के जांच के लिए सैम्पल लिये गये है। लेकिन सैम्पलों को जांच के लिए डॉ. मनीष कुमार ने मेला अस्पताल की पैथॉलोजी लैब भेजने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा हैं कि सर्जन की ओर से पूर्व विधायक का आज अल्ट्रासाउंड भी कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सीएमओ के इस पत्र के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन अपने कुंवर प्रणव सिंह के उपचार को अलग थलग कर दिया है। कुंवर प्रणव सिंह जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती तो रहेगें, लेकिन उनके उपचार के देखरेख का कंट्रॉल सीएमओ के हाथ में होगा। जिसके सकेंत आज जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिये गये है।
सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि उनके द्वारा रूड़की के सर्जन डॉ. प्रणव प्रताप सिंह को पूर्व विधायक के उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम में शामिल किया गया है। जोकि प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला अस्पताल के पीएमएस और उनको प्रेषित करेगें। पूर्व विधायक के उपचार के देखरेख की बागडोर उनके द्वारा सम्भाल ली गयी है, यह कहना गलत है। चूंकि पूर्व विधायक जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं इसलिए चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य रिपोर्ट जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज को दी जाएगी।