मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 09 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गयी। घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी। शादी समारोह में खुशी का माहौल गम में बदल गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।
प्र्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। मढ़े की रस्म के दौरान देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग में एक गोली नौ वर्ष के रिहान पुत्र वसीम को लग गई। आनन फानन में घायल बच्चे अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फायरिंग करने वाले की तलाश शुरू कर दी। घटना के सम्बंघ में पुलिस से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।