पत्नी ने कराया अपनी दोनों सगी बहनों समेत अज्ञात पर सिडकुल में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज दो बहनों ने अपने परिचितों के साथ मिलकर अपने जीजा का अपहरण कर ले जाने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित की पत्नी ने अपनी दोनों सगी बहनों समेत अज्ञात के खिलाफ सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रूचि कुकरेती पत्नी योेगेश कुकरेती निवासी कठैत बिल्डिंग कृपाल आश्रम शिव मन्दिर सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि उसने योगेश कुकरेती से कोर्ट मैरिज की है। जिसको लेकर उसकी बहने नाराज है। दिनांक 23 नवम्बर 24 को पति को उसकी कम्पनी के एचआर से कॉल आई और उनको बुलाया गया। आरोप हैं कि जब उसके पति कम्पनी से बाहर निकले, इसी दौरान उसकी दोनों बहनों कोमल और रचना ने अपने दो या तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर कम्पनी के बाहर मारपीट की।
आरोप हैं कि उसकी बहने अज्ञात के साथ मिलकर उसके पति का अपहरण कर सलेमपुर चौक स्थित एक गोदाम में ले गये। जहां पर उसके पति के साथ मारपीट करने के बाद अपने साथ घर ले गयी। जहां पर उन्होंने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में पीडिता ने अपनी दोनों बहनों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांगी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीडिता की दोनों बहनों समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।