ज्वालापुर विधायक ने की छठ घाट निर्माण के लिए 25 लाख की धनराशि आवंटित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर की ओर से पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ पर्व का अनमोल उपहार भेंट किया गया है। उन्होंने बहादराबाद के गंगनहर में पक्का छठ घाट निर्माण के विधायक निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की। इसके बाद घाट का निर्माण शुरू हो गया है। घाट का निर्माण शुरू होने से पूर्वांचल उत्थान संस्था सहित सभी अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधायक का आभार जताया है।
गौरतलब है विगत दो दशकों से पूर्वांचल समाज के लोग बहादराबाद -सिडकुल मार्ग पर गंगनहर में लोहे के पुल के समीप पक्का घाट निर्माण की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत थे। शासन, प्रशासन, मंत्री, विधायक की चौखट पर माथा रगड़ रहे थे। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से लगातार पक्का घाट निर्माण की मांग उठाई जा रही थी।
वहीं शिवालिक नगर पालिका के चैयरमेन राजीव शर्मा की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी पत्र लिखकर घाट का निर्माण कराने का निवेदन भी किया गया था। लेकिन घाट का निर्माण शुरू नहीं हो सका। अब जाकर ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर ने सार्थक पहल करते हुए पहले घाट के निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपए की धनराशि आवंटित की। अब उनके प्रयास से घाट का निर्माण शुरू हो गया है। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से छठ घाट का निर्माण शुरू होने पर विधायक इं रवि बहादुर का आभार जताया गया है।
संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, महासचिव बीएन राय, रूपलाल यादव, अतुल राय, सहित सभी सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पक्का छठ घाट का निर्माण होने से लाखों पूर्वांचल वासियों को घ्लाभ होगा। इसके पूर्व छठ व्रती जान जोखिम में डालकर पूजा करने घाट पर आते थे। महासचिव बीएन राय ने कहा छठ घाट का निर्माण लोगों की आस्था, सुरक्षा, धार्मिक भावना से जूड़ा है। इसके लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था।
ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर की ओर से पूर्वांचल वासियों को छठ का अनमोल उपहार भेंट किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा ने कहा कि ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर छठ घाट का निर्माण शुरू कराकर पूरे पूर्वांचल समाज को ऋणी बना लिया है। विधायक इं रवि बहादुर का आभार जताने वाले सदस्यों में संतोष पाण्डेय, प्रमोद पटेल, व्यास राय, राम अवतार सिंह, कमलेश सिंह , वरूण शुक्ला, वीके त्रिपाठी, राज तिवारी, गौरव यादव, संतोष यादव, कृष्ण कुमार यादव, कामेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहें।
(फोटो नम्बर 04)