*पुलिस ने किशोर को पकड़ा, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
*दो सोने की चेन के टुकड़े, सोने के झुमके, एक मोबाइल और बाइक बरामद
*किशोर पर गंगनहर कोतवाली में हैं तीन मामले, पूर्व में जा चुका बाल संरक्षण गृह
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आखिर पुलिस ने सैर पर निकली महिला से चेन लूट का खुलासा करते हुए एक किशोर को पकड़ा है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस ने किशोर से दो सोने की चेन के टुकड़े, एक मोबाइल, सोने के झुमके और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक किशोर पर पूर्व में गंगनहर कोतवाली में तीन मुकदमें दर्ज है। और वह गंगनहर कोतवाली से बाल संरक्षण गृह जा चुका है। पुलिस ने सरंक्षण में लिए गये किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस किशोर के फरार साथी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि एक महिला दीपिका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता निवासी आर्यनगर गली नम्बर 03 कोतवाली ज्वालापुर ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकयत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 03 सितम्बर 24 की सुबह वह सैर पर निकली थी। इसी दौरान जब वह अवधूत मंडल आश्रम के पास पहुंची तो बाइक सवार ने उससे तमंचे की नोक पर सोने की चेन झपटकर फरार हो गया था। पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए हरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चेन स्नेंचर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चेन स्नेंचर को दबोचने के लिए घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवार चेन स्नेंचर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की।
पुलिस बाइक सवार चेन स्नेंचर की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस ने बीती शाम सूचना पर बाइक सवार एक संदिग्ध को क्षेत्र से दबोच लिया, जोकि नाबालिक निकला। जिसके पास से पुलिस ने दो सोने की चेन के टुकड़े , एक सोने के झुमका, एक मोबाइल और बाइक बरामद की। पूछताछ के दौरान किशोर ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी कि साथ मिलकर सुबह सैर पर निकली महिला से अवधूत मंडल आश्रम के पास सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था।
किशोर ने अपने फरार साथी की पूरी जानकारी देते हुए अपने सम्बंध में और जानकारी साझा की। आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तीन मुकदमें दर्ज हैं और वह कोतवाली गंगनगर से बाल संरक्षण गृह जा चुका है। पुलिस किशोर के फरार साथी की तलाश में उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।