पुलिस की आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू
आरोपियों पर तहरीर के आधार पर लगी गम्भीर धाराए
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चर्चित भाजपा कार्यकर्त्ता समेत 15 को नामजद करते हुए 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। आरोपियो को दबोचने के लिए पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि दीपक टंडन पुत्र स्व. सतीश कुमार टंडन निवासी गली नम्बर 4 खन्ना नगर ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। तहरीर में लिखा हैं कि शनिवार की दोपहर को वह घर में अपने दो साथियों के साथ चाय पी रहा था। तभी कुछ लड़कों का शोर सुनकर बाहर आकर देखा।
आरोप है कि विष्णु अरोड़ा के साथ श्रेय शास्त्री, वासु शर्मा, कृष्णा अरोड़ा, लक्की बदोरिया, कुशल पाल सैनी, उध्म सैनी, विपिन रावत, हेम शंकर, नोनि पेवल, सौरव वेद, शुभम विशिष्ठ, अमन यादव, कुन्नु पहाड़ी और कुनाल अरोड़ा व 30 अन्य लड़कों के हाथों में लाठी-डण्डे, तलवार, पिस्टल आदि से लैस होकर उसके घर पर हमला कर जान से मारने की नीयत से उसपर फॉयर कर दिया।
इस घटना में वह बाल बाल बच गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
