08 दरोगाओं को पुलिस लाईन से निकाल कर दी तैनाती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने गुरूवार को 13 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है, जिनमें 04 महिला दरोगा शामिल है। कप्तान की ओर से जारी की गयी स्थानान्तरण की लिस्ट में 08 दरोगाओं को पुलिस लाईन से निकाल कर थानों में तैनाती दी गयी है।
एसएसपी की ओर से जारी की गयी स्थानान्तरण लिस्ट में उपनिरीक्षक भाव सिंह चौहान को पुलिस लाईन से थाना भगवानपुर, महिला उपनिरीक्षक पूजा मेहरा को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रानीपुर, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान को कोतवाली ज्वालापुर से थाना श्यामपुर, महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत को कोतवाली रूड़की से कोतवाली ज्वालापुर, महिला उपनिरीक्षक राखी रावत को पुलिस लाईन से कोतवाली रूड़की, अ.उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रसाद को पुलिस लाईन से कोतवाली गंगनहर, अ.उपनिरीक्षक हिम्मत लाल को पुलिस लाईन से सम्मन सैल, अ.उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से कोतवाली मंगलौर, अ.उपनिरीक्षक ललित मोहन को पुलिस लाईन से थाना कनखल, अ.उपनिरीक्षक हरि मोहन को पुलिस लाईन से कोतवाली मंगलौर, अ.उपनिरीक्षक मनीष कवि को पुलिस लाईन से कोतवाली गंगनहर, अ.उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र को कोतवाली गंगनहर से कोतवाली नगर और अ.उपनिरीक्षक धन्ना लाल को कोतवाली गंगनहर से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।