दो यातायात निरीक्षकों के स्थानान्तरण होने पर रिक्त स्थानों पर की नई तैनाती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों के जनपद हरिद्वार में नियुक्त होने पर तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र निर्धारित किये है। वहीं दो यातायात निरीक्षकों के स्थानान्तरण के चलते हरिद्वार और रूड़की यातायात निरीक्षकों के रिक्त हुए उनके स्थानों पर दो निरीक्षकों को पुलिस लाईन से निकाल कर तैनाती दी गयी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जिन पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र निर्धारित किये गये हैं उनमें पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल को क्षेत्राधिकारी यातायात एवं बुग्गावाला से पुलिस कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नताशा सिंह को पुलिस कार्यालय से थाना बुग्गावाला, नोडल अधिकारी I-RAD एवं MACT, प्रदेश के गढवाल क्षेत्र हेतु जनपद हरिद्वार में बाल अधिकारों के सुरक्षा के लिए राज्य विधिक सहायता सेल का गठन एवं बेहतर समन्वय के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात (यातायात, सीपीयू, एचपीयू हरिद्वार) और पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को पुलिस कार्यालय से क्षेत्राधिकारी मंगलौर, भगवानपुर समेत झबरेडा बनाया गया है।
वहीं एसएसपी ने दो यातायात निरीक्षको के स्थानान्तरण हो जाने पर रिक्त हुए स्थानों पर जिन निरीक्षकों को पुलिस लाईन से तैनाती दी गयी है। उनमे निरीक्षक सुशील रावत को यातायात निरीक्षक हरिद्वार और निरीक्षक जगदीश पंत को यातायात निरीक्षक रूड़की की कमान सौपी गयी है।