■नगर विधायक ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को दिया साधुवाद
■पेश किया गया बजट देश को दुनिया के टॉप 3 देशों की अर्थव्यस्वस्था में लाकर खड़ा करेगा: विकास तिवारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट का स्वागत करते भाजपा के हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने देश के विकास को समर्पित करते हुए बजट को राम राज्य की परिकल्पना को दर्शाता हुआ बताया है।
गुरुवार को मदन कौशिक ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ” इस बजट में मातृ शक्ति का विजन है तो अंतरिम बजट में किसान, मध्यम वर्ग, महिला से लेकर सभी वर्गों के लिए रूपरेखा बनाई गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है। मैं इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद देता हूं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने जारी अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि इस बजट में मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है यह बजट जल्द ही भारत को दुनिया के टॉप 3 देशों की अर्थव्यस्वस्था में लाकर के खड़ा करेगा ऐसा मुझे विश्वास है