
*315 बोर का एक तमंचा, एक चाकू, दो सोने की चेन बरामद
*एक आरोपी पूर्व में बैक में चोरी के प्रयास में जा चुका हैं जेल
*कैस के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर चेन लूटने की बनाई थी योजना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चिन्मय चौक पर चैंकिग अभियान के दौरान बाइक सवार दो सदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को गच्चा देकर भाग निकले। पुलिस को बाइक सवारों पर शक होने पर उनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर दोनों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और दो सोने की चेन बरामद की है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने रानीपुर क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलि स ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भडारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस टीम चिन्मय चौक पर वाहन चैंकिग अभियान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम को चकमा देकर देकर भाग निकले। जिनपर पुलिस को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर बाइक सवारों को घेर घोट कर रोक लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और दो सोने की चेन बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अलीखान पुत्र इशरार अली निवासी ग्राम बढेड़ी राजपुताना थाना बहादराबाद और गुल नवाज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद बताते हुए खुलासा किया कि उनके द्वारा हाल ही में शिवालिकनगर में एक बुर्जग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था। जबकि एक महिला के गले से चेन तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
आरोपियों ने सिडकुल मे एक फैक्ट्री के सामने सड़क पर स्कूटी मे सवार पुरुष व महिला को ओवरटेक कर तमंचा दिखाकर महिला के गले से चेन लूट को अंजाम दिया था, जबकि महिला के गले मे झपट्टा मारने के दौरान चेन का आधा हिस्सा वहीं गिर गया था तथा आधा हाथ मे आ गया था। दबोचे गये आरोपी अलीखान ने बताया कि वह पूर्व मे बहादराबाद रूहालकी क्षेत्र मे एक बैंक मे चोरी करने के प्रयास तथा एक अन्य चोरी मामले मे जेल गया था, अभी जमानत पर चल रहा है, केस लडने के लिये पैसो की आवश्यकता थी, इस कारण उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर चेन लूटने की योजना बनाई थी।