■तमंचा, तीन कारतूस, लूटी गई कार, चांबी, कार के कागजात बरामद
■कार लूटने के लिए कैब को मेरठ से हरिद्वार के लिए की गई थी बुक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कैब चालक को गोली मारकर हत्या कर कार लूटकर फरार होने वाले दोनों हत्यारोपियों को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई कार की चांबी, कागजात, नगदी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस को लूटी गई कार मंगलोर के समीप पेट्रोल पम्प के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। घटना की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया से साझा की हैं।
उन्होंने बताया कि कोतवाली मंगलौर पुलिस ने सूचना पर 21 जुलाई 24 की तड़के लंढौरा क्षेत्र के थिथौला में सड़क किनारे गन्ने के खेत के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये गये। पुलिस को शव के पास से मिले मोबाइल से परिजनों से मिली जानकारी पर मृतक की पहचान ओला कैब चालक चंद्रपाल के रूप में हुई थी। साथ जानकारी मिली थी कि दो लोगों ने मेरठ से हरिद्वार के लिए कैब टेªक्सी बुक कराई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
कप्तान ने बताया कि उनके निर्देश पर हत्या के खुुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। जिसमें सीआईयू रूड़की टीम को भी शामिल किया गया। सीआईयू टीम के अथक प्रयास से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से पुलिस टीम को मिले हत्या के सम्बंध में अहम सुराग का पीछा करते हुए 23 जुलाई को देवबंद रोड़ से दोनों हत्यारोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, 500 रूपये, लूटी गई कार की चांबी, कागजात बरामद किये। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने अपना नाम शौरभ पुत्र वीर सिह निवासी ग्राम आमराडा भौजपुर मेरठ और सन्नी पुत्र राम किशोर निवासी हस्तिनापुर मखदूमपुर मेरठ बताते हुए खुलासा किया कि उन्हांेने कार लूट के इरादे से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक कराई थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर आरोपियों ने गाड़ी लूटने की कोशिश की। लेकिन कार चालक चंद्रपाल ने उनका विरोध किया। जिसपर उन्होंने चालक की गोली मारकर हत्या कर कार और उसकी जेब से 2400 रूपये लूट कर फरार हो गये। उन्होंने कार को कस्बा मंगलोर में पेट्रोल पंप में खड़ी कर दी ताकि एक-दो दिन बाद जब मामला शांत हो जाने पर कार को चुपके से अपने साथ ले जाएं। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।